वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 16 अप्रैल 2025, बुधवार : वाराणसी शहर में लगातार बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को देखते हुए, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने वाराणसी में यातायात को सुगम बनाने और लोगों की रोजमर्रा की परेशानी दूर करने के उद्देश्य से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में एक अहम मुलाकात की।
इस विशेष भेंट में हंसराज विश्वकर्मा ने वाराणसी के विभिन्न महत्वपूर्ण इलाकों—नाथूपुर, भिखारीपुर, निगतपुर और फुलवरिया—में रेल ट्रैकों के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन फाटक बंद रहने से लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है, जिससे न केवल आम नागरिकों को भारी असुविधा होती है, बल्कि एम्बुलेंस जैसी आपात सेवाएं भी प्रभावित होती हैं।
इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, श्री विश्वकर्मा ने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि इन इलाकों में रेलवे अंडरपास या भूमिगत मार्ग का निर्माण कराया जाए, ताकि यातायात का निर्बाध संचालन हो सके और लोगों को फाटक बंद रहने की स्थिति में राहत मिले।
हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी बात को गंभीरता से सुना और इस पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रेल मंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग से रिपोर्ट और सर्वे करवाकर कार्य योजना तैयार की जाएगी।
हालांकि अभी इस संबंध में सर्वे और तकनीकी मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होना बाकी है, लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष की यह पहल निश्चित तौर पर वाराणसी की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
शहरवासियों को अब उम्मीद है कि जल्द ही इन इलाकों में अंडरपास निर्माण की दिशा में ठोस कार्यवाही शुरू होगी और लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक संबंधी समस्याओं से उन्हें राहत मिलेगी।
Tags:
Uttar Pradesh