नई दिल्ली, 23 अप्रैल — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के बाद पर्यटन स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मुंबई, हरिद्वार, दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
★ मुंबई में हेल्प डेस्क स्थापित, नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
मुंबई जिला प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में मौजूद पर्यटकों की सहायता के लिए आपातकालीन हेल्प डेस्क शुरू किया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उनका कोई रिश्तेदार या परिचित कश्मीर में है, तो तत्काल नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर:
जिला नियंत्रण कक्ष, मुंबई: 022-22664232
हेल्पलाइन: 8657106273, 7276446432
श्रीनगर टूरिस्ट हेल्प डेस्क: 0194-2483651, 0194-2457543
★ हरिद्वार में सघन चेकिंग, चारधाम यात्रा को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हर की पौड़ी, घाटों और मंदिरों पर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
एसएसपी डोबाल ने कहा, "चारधाम यात्रा से पहले सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।"
★ पंजाब में धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगरानी, सीएम भगवंत मान का बयान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, "हम जम्मू-कश्मीर में फंसे नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। कोई भी धर्म निर्दोषों पर हमले की इजाजत नहीं देता। यह अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है।"
सीएम ने हिमाचल प्रदेश की ओर जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरतने की बात कही।
दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त, संवेदनशील स्थानों पर तैनात जवान
राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। ऐतिहासिक इमारतों और धार्मिक स्थलों के बाहर सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
Tags:
New Delhi