पहलगाम आतंकी हमले पर नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का फोन, पीएम मोदी से की संवेदनात्मक बातचीत

काठमांडू/नई दिल्ली, 23 अप्रैल — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा हो रही है। बुधवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और इस भीषण त्रासदी में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ओली ने इस हमले को “जघन्य और मानवता के खिलाफ” बताया। उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर विस्तार से चर्चा की और नेपाल की ओर से एकजुटता का भरोसा दिलाया।

★ भारतीय प्रधानमंत्री ने जताया शोक, आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादी हमले में एक नेपाली नागरिक की मौत पर गहरा दुख जताया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "भारत इस नृशंस हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और नेपाल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

★ विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने जताया दुख, पीड़ितों के साथ एकजुटता
नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, "हम इस जघन्य आतंकी हमले और निर्दोषों पर हुई बेवजह हिंसा की घोर निंदा करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। नेपाल भारत के साथ इस दुख की घड़ी में एकजुट है।"

★ नेपाल सरकार ने भी जताई संवेदना
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा, "हम हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

★ क्या है मामला?
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया। आतंकवादियों ने जंगलों से निकलकर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें अधिकतर पर्यटक निशाना बने। इस हमले में अब तक कम से कम 26 लोगों की जान जा चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हैं।
और नया पुराने