Varanasi: भूतेश्वर गली में सड़क धंसने से हड़कंप, लोगों ने जल्द मरम्मत की उठाई मांग

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 20 अप्रैल 2025, रविवार : दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भूतेश्वर गली में रविवार को अचानक सड़क धंस गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब गली में लोगों की आवाजाही जारी थी। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन मरम्मत का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है। इससे नाराज स्थानीय निवासियों ने निगम और ठेकेदार पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

एक स्थानीय निवासी ने कहा, “सरकार गली की मरम्मत के लिए लाखों रुपये खर्च करती है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिखता। ठेकेदार और नगर निगम की मिलीभगत से जनता परेशान हो रही है।”

इससे पहले अगस्त 2024 में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास खोया गली में दो पुराने मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी और आठ लोग घायल हुए थे। उस समय भी संकरी गलियों और जर्जर निर्माण की वजह से राहत-बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आई थीं।

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों की मांग है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
और नया पुराने