जमुई/बिहार। जमुई जिला अंतर्गत झाझा के पुरानी बाजार स्थित एक निजी भवन में रविवार को ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले भर से पत्रकारों ने सहभागिता दर्ज कर संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया।
बैठक की अध्यक्षता झाझा नगर अध्यक्ष कुमार हर्ष ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आईरा के जिलाध्यक्ष डॉ. विभूति भूषण उपस्थित रहे। मंच पर जिला प्रवक्ता अभिषेक झा, जिला सचिव हेमंत सक्सेना, विवेक कुमार और विकास कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान आगामी प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई एवं उसे सफल बनाने हेतु रणनीतियाँ तय की गईं। इस मौके पर झाझा नगर कमिटी का विस्तार भी किया गया। नए मनोनीत पदाधिकारियों में निर्भय कुमार को उपाध्यक्ष, अनुज कुमार सूर्य को महासचिव, संतोष कुमार को सचिव तथा श्याम कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
सभी सदस्यों ने संगठन की एकता, निष्पक्ष पत्रकारिता और संघ के विस्तार को लेकर संयुक्त रूप से विचार साझा किए। बैठक में सिमुलतला के पत्रकार बीरेंद्र कुमार एवं बाबर मियां ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Tags:
Bihar