UP बना डिफेंस सेक्टर का नया शक्ति केंद्र, ब्रह्मोस यूनिट का उद्घाटन, आतंकवाद पर CM योगी का करारा वार

लखनऊ/उत्तर प्रदेश, 11 मई 2025, रविवार : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा, "आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है, जो सीधी नहीं होने वाली। जो प्यार की भाषा नहीं समझता, उसे उसकी ही भाषा में जवाब देना होगा।"

मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने इस मिशन के जरिए पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि "अगर ब्रह्मोस मिसाइल का पराक्रम नहीं देखा तो पाकिस्तान से पूछ लीजिए।"

★ ब्रह्मोस यूनिट के साथ नया युग शुरू
सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (वर्चुअल माध्यम से) ने एक साथ बटन दबाकर इस अत्याधुनिक यूनिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर रक्षा क्षेत्र की एक पुस्तक ‘ब्रह्मांड’ का विमोचन हुआ और चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।

मुख्यमंत्री को ब्रह्मोस मिसाइल का प्रतिरूप भी भेंट किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए धन्यवाद देते हुए प्रदेश की ओर से अभिनंदन प्रेषित किया।

★ डिफेंस कॉरिडोर से जुड़े सपने हो रहे साकार
सीएम योगी ने बताया कि 2018 में घोषित डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के अंतर्गत यूपी के छह शहर – लखनऊ, कानपुर, झांसी, चित्रकूट, आगरा और अलीगढ़ – को रक्षा उत्पादन के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिर्फ डिफेंस सेक्टर से 30,000 करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है और 60,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

★ अब उत्तर प्रदेश सिर्फ उपभोग नहीं, उत्पादन करेगा
सीएम योगी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में न रोजगार था, न निवेश। अब यहां एमएसएमई और रक्षा क्षेत्र की बड़ी कंपनियां आ रही हैं। ब्रह्मोस, डीआरडीओ, पीटीसी, एलएंडटी जैसी इकाइयों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार भी दिया जा रहा है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार डीआरडीओ और ब्रह्मोस जैसी संस्थाओं को हर संभव सहयोग देती रहेगी। योगी ने कहा, "उत्तर प्रदेश, अब भारत की रक्षा उत्पादन आत्मनिर्भरता में सबसे मजबूत स्तंभ बनकर उभर रहा है।"

सीएम योगी का आज का भाषण न केवल डिफेंस कॉरिडोर की उपलब्धियों को रेखांकित करता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि अब भारत आतंकवाद के खिलाफ और आत्मनिर्भरता की दिशा में निर्णायक मोड़ पर है।
और नया पुराने