ऑपरेशन सिंदूर : भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, PM मोदी लगातार रखे रहे नजर

नई दिल्ली, 7 मई 2025 – भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित कुल नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक और योजनाबद्ध एयर स्ट्राइक की है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भयावह आतंकी हमले के प्रतिशोध में की गई है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की दर्दनाक मौत हुई थी।

भारत सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, यह सैन्य अभियान अत्यंत सावधानीपूर्वक और टारगेटेड ढंग से अंजाम दिया गया, ताकि केवल आतंकी संरचनाओं को नुकसान पहुंचे और किसी भी आम नागरिक, पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान अथवा आर्थिक ढांचे को क्षति न हो। यह बात विशेष रूप से रेखांकित की गई कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति और नैतिक सैन्य जवाबदेही की भावना को दर्शाती है।

ऑपरेशन सिंदूर की योजना अत्यंत गोपनीयता और रणनीतिक कुशलता के साथ तैयार की गई थी। भारतीय वायुसेना द्वारा अंजाम दी गई इस स्ट्राइक में उन आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया, जिनकी पहचान भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के संचालन, प्रशिक्षण और योजना के केंद्रों के रूप में की गई थी। यह ऑपरेशन एकतरफा कार्रवाई न होकर एक स्पष्ट सन्देश था—कि भारत अपनी संप्रभुता, नागरिकों की सुरक्षा और राष्ट्रीय सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन के दौरान स्वयं पूरे घटनाक्रम की निगरानी की। वे लगातार अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों, सेना प्रमुखों और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में बने रहे। रात भर चली बैठकों और मंथनों के दौरान पीएम ने यह सुनिश्चित किया कि हर निर्णय रणनीतिक दृष्टिकोण से सटीक हो और किसी भी अंतरराष्ट्रीय मानक का उल्लंघन न हो। उनके नेतृत्व और सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट हुआ कि भारत आतंकवाद के प्रति कठोर रुख रखने के साथ-साथ वैश्विक जिम्मेदारियों को भी समझता है।

भारतीय सेना के प्रवक्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “हमारी कार्रवाई सटीक, सीमित और उद्देश्यपूर्ण रही है। हमने केवल उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया जहां से भारत पर हमलों की साजिशें रची जाती थीं।” उन्होंने आगे जोड़ा, “हमने न्याय किया है।”

इस ऑपरेशन के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी सूचित किया है कि यह कदम आत्मरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ जवाबी रणनीति का हिस्सा था। भारत ने स्पष्ट किया है कि उसका लक्ष्य किसी राष्ट्र के विरुद्ध आक्रामकता नहीं, बल्कि अपने नागरिकों की रक्षा और सीमा पार आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना है।

“ऑपरेशन सिंदूर” एक बार फिर इस बात का प्रमाण है कि भारत आतंक के हर स्वरूप को समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है—चाहे वह सीमा पार से आए या भीतर से उभरे। यह अभियान आने वाले समय में आतंकवादियों के मन में भय पैदा करेगा और भारत की रणनीतिक दृढ़ता को वैश्विक मंच पर और भी मजबूती से स्थापित करेगा।
और नया पुराने