पटना/बिहार (Patna/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 6 मई 2025, मंगलवार : बिहार के पंचायत सचिवों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से मुलाकात की। सचिवों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता से लेते हुए सांसद पप्पू यादव ने दिनांक 6 मई 2025 को पंचायती राज मंत्री को एक पत्र भेजा है।
अपने पत्र में सांसद ने बताया कि सचिवों द्वारा 2 मई 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है, जिससे राज्य के सभी पंचायतों का विकास कार्य ठप पड़ गया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से पंचायत सचिवों की 9 सूत्री मांगों की सूची पंचायती राज मंत्रालय को भेजते हुए त्वरित समाधान की मांग की है।
पप्पू यादव ने अनुरोध किया है कि सचिवों की मांगों पर सकारात्मक और शीघ्र निर्णय लेकर हड़ताल समाप्त कराई जाए, ताकि पंचायतों का विकास कार्य पुनः शुरू हो सके।
Tags:
Bihar