बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पीपल के पत्तों पर उकेरी PM मोदी और भारतीय सैनिकों की छवि

पटना, 9 मई 2025 – देशभर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उत्सव मनाया जा रहा है, जिसने न केवल भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक कौशल को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया, बल्कि भारतीय जनमानस में आत्मगौरव और सुरक्षा का भाव भी गहरा किया। इसी राष्ट्रीय भावनात्मक लहर के बीच बिहार के युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपने विशिष्ट और रचनात्मक अंदाज़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।

मधुरेंद्र ने अपनी भावनाओं को पीपल के नन्हें पत्तों पर उतारा है, जो उनके मन की श्रद्धा और देशभक्ति का प्रतीक बन गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जवानों की सूक्ष्म छवियाँ पीपल के मात्र तीन सेंटीमीटर लंबे पत्तों पर उकेरकर एक ऐसी कलाकृति बनाई, जो देशवासियों की भावनाओं को भी शब्द और आकार दे रही है। पत्ते पर अंकित इन चित्रों के माध्यम से उन्होंने लिखा—"थैंक्यू मोदी जी फॉर ऑपरेशन सिंदूर"—यह केवल एक संदेश नहीं, बल्कि एक संपूर्ण राष्ट्र की ओर से प्रधानमंत्री और सेना को समर्पित धन्यवाद है।

अपने इस सृजनात्मक प्रयास के पीछे की भावना को साझा करते हुए मधुरेंद्र ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में उत्साह और गर्व का माहौल है। यह अभियान पाकिस्तान की कायराना हरकतों का करारा जवाब था, जिसने हमारी माताओं-बहनों की उजड़ी मांग का मुँहतोड़ बदला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना ने जो साहस दिखाया है, वह सराहना से परे है। मैं एक कलाकार के नाते यही सोचता था कि मैं भी देश की इस भावना में कैसे सहभागी बनूं। यही सोचकर मैंने अपनी कला को माध्यम बनाकर प्रधानमंत्री और सैनिकों को सलाम किया है। यह मेरा राष्ट्र को समर्पित एक विनम्र योगदान है।"

मधुरेंद्र की यह अनूठी पहल उस व्यापक जनसमर्थन और भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाती है, जो देशभर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर व्याप्त है। देश के अलग-अलग कोनों से लोग अपने-अपने ढंग से इस विजय का उत्सव मना रहे हैं—कोई कविता लिख रहा है, कोई झांकी बना रहा है, और कोई कलाकार अपनी रचना के माध्यम से राष्ट्र को नमन कर रहा है।

इधर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का स्तर काफी बढ़ गया है। सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए जा रहे उकसावे वाले प्रयासों के चलते भारत के कई राज्य सतर्क अवस्था में हैं। विशेष रूप से बिहार में, राज्य सरकार ने संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए कमर कस ली है। आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े कर्मियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं राज्य में हो रही हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

इस समग्र स्थिति में मधुरेंद्र की कलाकृति न केवल एक कलाकार की व्यक्तिगत अभिव्यक्ति है, बल्कि यह उस जनभावना का प्रतीक है जो हर भारतीय नागरिक के मन में अपने सैनिकों और नेतृत्व के प्रति सम्मान और आभार के रूप में उमड़ रही है।
और नया पुराने