Bareilly: एक किलो अफीम के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक से करते थे सप्लाई

बरेली/उत्तर प्रदेश।अलीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक किलो अफीम, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है। यह गिरफ़्तारी मेन रोड पर की गई, जहां आरोपी नशीले पदार्थ की डिलीवरी करने पहुंचे थे।

बाइक से करते थे अफीम की आपूर्ति
पुलिस के अनुसार, दोनों तस्कर इलाके में बाइक के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर अफीम की सप्लाई किया करते थे। वे लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त थे और इन पर पुलिस की नजर बनी हुई थी।

गुप्त सूचना के आधार पर थाना अलीगंज पुलिस ने मेन रोड पर घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 1 किलो उच्च गुणवत्ता की अफीम बरामद हुई, जिसकी बाज़ार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और नशे का यह सामान कहां-कहां सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बरेली पुलिस की यह कार्रवाई नशे के सौदागरों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है। अफीम जैसी खतरनाक नशीली वस्तु की तस्करी रोकने के लिए इस तरह की सतर्कता और अभियान बेहद जरूरी हैं।

#BareillyNews #DrugBust #OpiumSeized #NDPSAct #UttarPradeshPolice #CrimeNews
और नया पुराने