Lucknow: जमीन विवाद को लेकर हंगामा, दबंग पर कब्जे और रंगदारी का आरोप, दर्ज कराई शिकायत

लखनऊ/उत्तर प्रदेश। राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित अवध एनक्लेव कॉलोनी में मंगलवार को जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। स्थानीय निवासियों ने क्षेत्रीय दबंग उमेश रावत पर अवैध कब्जा करने और रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़ित मोहम्मद यासीन का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो उमेश रावत ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। यासीन ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी उमेश रावत पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह कॉलोनी में आए दिन दहशत फैलाता है। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
और नया पुराने