Jamui: वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर 502वीं साइकिल यात्रा लालपुर गांव में संपन्न

जमुई/बिहार। "पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ" और "साँसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएँ हम" जैसे नारों से रविवार की सुबह जमुई की सड़कों पर पर्यावरणीय संदेश गूंजा। युवाओं के इस अनूठे प्रयास के तहत ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ मंच ने लगातार 502वें सप्ताह भी साइकिल यात्रा निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस बार यात्रा का कारवां श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर से शुरू होकर सिंगारपुर, खैरा, हरदीमोह होते हुए खैरा प्रखंड के लालपुर गांव पहुँचा। यात्रा के दौरान ग्रामीणों की निजी जमीन पर करीब दो दर्जन पौधों का रोपण कर लोगों को हरियाली बचाने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मंच के सदस्य पीयूष कुमार एवं संकेत सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे बच्चे की मुस्कान सबसे बड़ी खुशी देती है, वैसे ही खुशी अपने हाथों से लगाए गए पौधों को बढ़ते और फलते-फूलते देखने से मिलती है। पौधे सिर्फ हमारे परिवार का हिस्सा ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य व जीवन के लिए भी अमूल्य हैं।

मंच के सदस्य गुंजन मिश्रा और अरूणेश मिश्रा ने कहा कि मंच के सहयोग से दो वर्ष पूर्व लालपुर में लगाए गए पौधे आज बड़े पेड़ों का रूप ले चुके हैं और घरों को छाया व फल-फूल देकर लोगों को लाभ पहुँचा रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि सामूहिक प्रयास से पर्यावरण संरक्षण संभव है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक गांव में लोग इस तरह की पहल करें, तो जमुई एक बार फिर “मिनी शिमला” के नाम से पहचान बना सकता है।

इस अवसर पर मंच के सदस्य पियूष कुमार, अरुणेश मिश्रा, विवेक कुमार, सचिराज पद्माकर, लड्डू मिश्रा, शैलेश भारद्वाज, हर्ष कुमार सिन्हा, गोलु कुमार, शुभम कुमार, गुंजन मिश्रा, सिपु सिंह परिहार, सागर कुमार, अमन कुमार चंदेल, संकेत सिंह, शान्तनु सिंह, रौशन कुमार, मिसिर कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
और नया पुराने