Jamui: गिद्धौर में पंचमंदिर के समीप जन्माष्टमी पर भव्य पंडाल में स्थापित हुई भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा

जमुई/बिहार। जिले के गिद्धौर में जन्माष्टमी पूजा समिति की ओर से पंचमंदिर के समीप इस वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण कर योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई। 16 अगस्त की मध्यरात्रि को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की पूजा विधिवत संपन्न हुई।

पंडाल में विराजमान माखन खाते बाल गोपाल की प्रतिमा दर्शनार्थियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही। इसके साथ ही राधा–कृष्ण की प्रतिमा तथा माखन चोरी के बाद नटखट नंदलाल का कान पकड़ती हुई मैया यशोदा की झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

प्रतिमाओं का निर्माण राजकुमार आर्ट के सौरभ कुमार द्वारा किया गया, वहीं पंडाल निर्माण एवं लाइटिंग की जिम्मेदारी सुमन टेंट हाउस ने निभाई। पूजा-अर्चना का संचालन विद्वान पंडित उत्तम कुमार झा उर्फ राजा ने कराया।

समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि 17 और 18 अगस्त को श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके बाद 19 अगस्त को शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की आस्था और सहयोग से हर वर्ष जन्माष्टमी का यह आयोजन और अधिक भव्य स्वरूप लेता जा रहा है।
पूजा में यजमान के रूप में बिट्टू कुमार, रॉकी कुमार, आशीष कुमार और अंजेश कुमार मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में संतोष पंडित, विकास माथुरी, आकाश कुमार सोनू, मिथलेश कुमार, आकाश कुमार, अमित कुमार, शाहिद खान, साहिल खान, कुमार राज, रणबीर कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार माही, पीयूष कुमार, आदित्य कुमार एवं सत्यम केशरी सहित कई कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।

श्रद्धालुओं ने देर रात तक भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए और पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल बना रहा।
और नया पुराने