जमुई/बिहार। जिले में कर संग्रहण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली दो व्यावसायिक इकाइयों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में भामाशाह सम्मान से नवाजा गया। वाणिज्य कर विभाग, जमुई अंचल की ओर से यह सम्मान एमएस विनय कृषि केंद्र, खैरमा, जमुई तथा एमएस समृद्धि एंटरप्राइजेस, स्टेशन रोड, खैरमा, जमुई को प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम, जमुई में किया गया। कार्यक्रम में राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जमुई जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सादा ने एमएस समृद्धि एंटरप्राइजेस की प्रोपराइटर सुलेखा देवी और एमएस विनय कृषि केंद्र के प्रोपराइटर मनजीत कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग ने कहा कि कर संग्रहण में इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की भागीदारी न केवल जिले की आर्थिक प्रगति का प्रतीक है, बल्कि यह कर प्रणाली में पारदर्शिता और सहयोगात्मक भावना को भी दर्शाती है। विभाग ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे व्यावसायिक संस्थान समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य करते हुए विकास में योगदान देंगे। सम्मान समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Tags:
Bihar