Jamui: सीता मंदिर निर्माण के लिए बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर गंगरा में मनाया गया दीपोत्सव

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 8 अगस्त 2025, शुक्रवार : जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव स्थित बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर प्रांगण आज रौशनी की चादर में लिपटा नजर आया। अवसर था सीतामढ़ी में सीता मैया के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम का। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत इस आयोजन में सैकड़ों दीप जलाकर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया गया।

सीता मंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर विशेष आयोजन
बताया गया कि सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित प्राचीन सीता मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु आगामी 8 अगस्त 2025 को शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन होने जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर न्यास समिति, गंगरा द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

दीपोत्सव के मुख्य आकर्षण और उद्देश्य
इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं में सीता मंदिर निर्माण के प्रति आस्था, उल्लास और समर्थन को सशक्त बनाना रहा। दीपों की श्रृंखला ने भक्तों के मन में श्रद्धा का संचार किया और वातावरण को दिव्यता से भर दिया।

उल्लेखनीय उपस्थिति
दीपोत्सव कार्यक्रम में मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, सचिव चुन चुन कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सुबोध सिंह, साथ ही रविंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सौरव कुमार, विष्णु पांडेय, सुमन कुमार, सुड्डु सिंह, दिलीप सिंह सहित कई स्थानीय ग्रामीण श्रद्धालुओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

आभार और भविष्य की उम्मीदें
मंदिर न्यास समिति की ओर से सभी उपस्थित श्रद्धालुओं और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समिति ने विश्वास जताया कि पुनौराधाम में होने वाला मंदिर निर्माण न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक पहचान को भी वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करेगा। 8 अगस्त से शुरू होगी मंदिर निर्माण प्रक्रिया, जो सीता मैया की जन्मस्थली को दिव्यता और भव्यता का नया स्वरूप देगी।
और नया पुराने