Varanasi: काशी विश्वनाथ धाम हुआ प्लास्टिक मुक्त, दुकानदारों व श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

वाराणसी/उत्तर प्रदेश, 11 अगस्त 2025, सोमवार। काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार से प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने बीते दस दिनों से जागरूकता अभियान चलाकर दुकानदारों और श्रद्धालुओं को इसके लिए तैयार किया था। गोदौलिया और मैदागिन जैसे प्रमुख चौराहों पर डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट माध्यम से लोगों को प्लास्टिक मुक्त पहल के बारे में जागरूक किया गया।

प्रतिबंध लागू होने से पहले मंदिर प्रशासन ने प्रसाद विक्रेताओं को बांस की टोकरी और धातु के लोटे मुफ्त में वितरित किए। इस पहल को दुकानदारों और श्रद्धालुओं दोनों ने खुले दिल से अपनाया।

धार्मिक स्थल की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर
काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि सावन महीने में चरणबद्ध तरीके से पहले एकल-उपयोग प्लास्टिक पर रोक लगाई गई और वैकल्पिक सामग्री उपलब्ध कराई गई। अब सोमवार से प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, "अगर कोई भक्त प्लास्टिक लेकर आता है तो उसे परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्लास्टिक जमा करने की व्यवस्था की गई है, उसके बाद ही दर्शन संभव होगा।"

स्थानीयों और श्रद्धालुओं ने किया समर्थन
श्रद्धालु आदित्य ने कहा, "यह एक सराहनीय कदम है, जिससे काशी और स्वच्छ होगी।" दुकानदार राजकुमार सेठ ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे पर्यावरण की रक्षा होगी और शहर स्वच्छ रहेगा। वहीं श्रद्धालु प्रदीप सिंह ने अपील की कि सभी लोग कागज जैसे पर्यावरण–अनुकूल विकल्प अपनाकर इस मुहिम को सफल बनाएं।

मंदिर प्रशासन को उम्मीद है कि श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस पहल में सक्रिय सहयोग देकर काशी विश्वनाथ धाम को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाए रखेंगे।
और नया पुराने