चंदौली (उत्तर प्रदेश)। जिले की बलुआ पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात असलहा तस्कर मोहम्मद गुड्डू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 5 विदेशी पिस्टल और 5 मैग्जीन बरामद की हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मोहम्मद गुड्डू लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त था और 25 हजार रुपये प्रति पिस्टल की दर से सप्लाई करता था। उसकी तलाश में पुलिस कई दिनों से सक्रिय थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर बलुआ पुलिस और SOG टीम ने सैदपुर गंगा नदी पुल पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मौके से 5 विदेशी पिस्टल के साथ 5 मैग्जीन जब्त की। आरोपी से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि वह पूर्व में भी कई जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई कर चुका है।
बलुआ थाने में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि विदेशी पिस्टल की यह खेप कहां से लाई गई थी और किन-किन लोगों तक इसकी सप्लाई की जानी थी।
चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध हथियारों की आपूर्ति नेटवर्क पर बड़ा झटका माना जा रहा है।
Tags:
Uttar Pradesh