दिल्ली में भाजपा सांसदों की विशेष वर्कशॉप का आगाज़, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों की विशेष वर्कशॉप की शुरुआत हो गई है। इस दो दिवसीय कार्यशाला का पहला दिन बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं शामिल होंगे और सांसदों को मार्गदर्शन देंगे।

सूत्रों के मुताबिक, इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य सांसदों की कार्यकुशलता को बढ़ाना और उन्हें आगामी संवैधानिक प्रक्रियाओं के लिए प्रशिक्षित करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान वस्तुतः GST स्लैब में बदलाव और उससे जुड़े सुधारात्मक प्रयासों के लिए प्रदान किया जाएगा।

वर्कशॉप में कुल चार सेशन आयोजित किए जा रहे हैं। इन सत्रों में भाजपा के इतिहास, उसकी विचारधारा और विकास की यात्रा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही सांसदों को इस बात का प्रशिक्षण दिया जाएगा कि वे अपने संसदीय कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से कैसे अंजाम दें।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, वर्कशॉप का एक बड़ा मकसद 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सांसदों को पूरी तरह तैयार करना भी है। इसके लिए 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि सभी सांसद नियमों और प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से समझकर अपनी भूमिका निभा सकें।

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा संसदीय प्रक्रियाओं के जानकार विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे, जो सांसदों को दिशा-निर्देश देंगे। इस वर्कशॉप को भाजपा की आगामी राजनीतिक रणनीति और चुनावी तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

#Delhi #BJP #PMModi #VicePresidentElection
और नया पुराने