लखनऊ/उत्तर प्रदेश। इकाना स्टेडियम में खेले गए उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के फाइनल मुकाबले में काशी रूद्रास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में काशी रूद्रास ने मेरठ की टीम को 8 विकेट से मात देकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
फाइनल में मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 144 रन बनाए। काशी रूद्रास के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन नियंत्रण दिखाते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। जवाब में उतरी काशी की टीम ने तूफ़ानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और मात्र 15.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ काशी रूद्रास ने पूरे टूर्नामेंट में अपने दबदबे को साबित किया। टीम के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों का संतुलित प्रदर्शन देखने को मिला। खास बात यह रही कि टीम ने बड़े मंच पर दबाव को मात देते हुए सहजता से जीत हासिल की।
फाइनल मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। दर्शकों ने हर चौके-छक्के पर जमकर तालियां बजाईं और फाइनल के रोमांच का भरपूर आनंद लिया।
यूपी टी-20 लीग के सफल आयोजन ने न सिर्फ युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया, बल्कि राज्य में क्रिकेट के नए सितारों को भी जन्म दिया। काशी रूद्रास की यह जीत उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के बढ़ते स्तर और प्रतिभा की झलक पेश करती है।
#UPT20Final #KashiRudras #EkanaStadium #CricketInUP
Tags:
Uttar Pradesh
