Jamui: चकाई में दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों के शिविर आयोजित, MP के प्रयास से मिलेगा उपकरण

जमुई/बिहार। जमुई जिले के चकाई प्रखंड में मंगलवार को दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सांसद अरुण भारती के प्रयास से एडीपी योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। शिविर में दिव्यांग एवं वृद्धजन को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की गई।

शिविर के दौरान 17 दिव्यांगजन और 19 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया गया। पंजीकरण की प्रक्रिया पीएनओ पदाधिकारी सुदीप जैना, सोनू कुमार और डाटा ऑपरेटर की देखरेख में पूरी हुई। पंजीकरण के साथ ही लाभुकों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों की जानकारी भी दी गई, ताकि आगे उन्हें सही समय पर उपकरण मुहैया कराया जा सके।

इस मौके पर लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष जीवन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, प्रदेश नेता दिलीप पासवान, जिला महासचिव भास्कर सिंह, विकास कुमार, उदय पासवान, संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे शिविर की गतिविधियों का निरीक्षण किया।

जिला अध्यक्ष जीवन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जमुई सांसद अरुण भारती चकाई समेत पूरे क्षेत्र के विकास और जनता के हित में निरंतर प्रयासरत रहते हैं। दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह योजना उनके जीवन को सरल बनाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने आगे कहा कि सांसद का लक्ष्य है कि आने वाले समय में हजारों जरूरतमंद लाभुकों तक यह सुविधा पहुंचाई जाए।

नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज जमुई जिले की विकास यात्रा तीव्र गति से आगे बढ़ रही है और यह सभी के लिए गर्व का विषय है। सांसद अरुण भारती के प्रयासों से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और जनकल्याण योजनाओं में लगातार सुधार हो रहा है, जिससे जिले की जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
और नया पुराने