Jamui: बटिया में होने वाले NDA कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर JDU कार्यालय में हुई बैठक

जमुई/बिहार। मंगलवार को जदयू के प्रधान कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार, जमुई में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सह प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने की।

बैठक में आगामी 13 सितम्बर 2025 को चकाई विधानसभा क्षेत्र के बटिया में होने वाले भव्य एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर रणनीति और आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी दलों के जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर कहा कि यह सम्मेलन न केवल चकाई बल्कि पूरे जिले के राजनीतिक परिदृश्य में ऐतिहासिक साबित होगा।

बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी, लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, रालोमो जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल और हम जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी ने संयुक्त रूप से इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि एनडीए की एकजुटता और संगठनात्मक क्षमता का संदेश पूरे प्रदेश में जाना चाहिए।

इस अवसर पर जदयू जिला प्रवक्ता सुनील बरनवाल, जिला सचिव राजेश कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दरोगी यादव, नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, खैरा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, जमुई प्रखंड अध्यक्ष जमील अहमद, उपेंद्र गुप्ता समेत बड़ी संख्या में एनडीए के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में तय किया गया कि बटिया में आयोजित यह कार्यकर्ता सम्मेलन न केवल पार्टी की शक्ति प्रदर्शन का मंच बनेगा बल्कि भविष्य के विधानसभा चुनाव की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाएगा। सभी नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और जनता के समर्थन से यह कार्यक्रम अभूतपूर्व सफलता हासिल करेगा।
और नया पुराने