जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 10 सितंबर 2025, बुधवार : ग्रामीणों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से बुधवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के कस्टमर सर्विस प्वाइंट (Customer Service Point) का उद्घाटन एसबीआई गिद्धौर शाखा के शाखा प्रबंधक राजुल कुमार एवं स्थानीय शिक्षाविद अमर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया।
उद्घाटन के अवसर पर शाखा प्रबंधक राजुल कुमार ने कहा कि सीएसपी खुलने से गिद्धौर एवं आसपास के ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नजदीक ही मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार और बैंक की प्राथमिकता है कि वित्तीय सेवाएं गांव-गांव तक पहुंचे। अब लोगों को छोटे-छोटे कार्यों जैसे पैसे की निकासी, जमा या बैलेंस जानकारी के लिए बैंक शाखा में भीड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी।
सीएसपी संचालक किशन बर्नवाल उर्फ चंदन ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां ग्राहकों के लिए सभी प्रमुख बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ग्रामीण अब खाते से पैसे की निकासी, जमा, बैलेंस जांच, आधार आधारित लेन-देन और ट्रांजैक्शन जैसी सेवाओं का लाभ इसी केंद्र से उठा सकेंगे। इसका सीधा लाभ स्थानीय जनता को मिलेगा।
इस मौके पर सीएसपी संचालक किशन बर्नवाल उर्फ चंदन, स्टाफ सदस्य पिंटू कुमार, विवेक कुमार, नीतीश कुमार, बिरजू यादव, साहिल अंसारी, रविन्द्र कुमार, छोटू कुमार, गौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags:
Bihar