जमुई/बिहार। लायंस क्लब जमुई ने मंगलवार को महाराजगंज स्थित काली मंदिर परिसर में जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क आहार वितरण का आयोजन किया। इस सेवा कार्य में पाँच सौ से अधिक लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और लायंस क्लब की इस पहल की सराहना की।
ध्यान देने योग्य है कि लायंस क्लब हर मंगलवार को यह सेवा कार्य करता है। लगातार सातवें मंगलवार को इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भोजन वितरण किया गया।
जिला सचिव डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि निःशुल्क आहार वितरण लायंस क्लब के सेवा संकल्प का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ भोजन कराना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों को यह एहसास दिलाना है कि समाज उनके साथ खड़ा है।” डॉ. सिन्हा ने भोजन ग्रहण करने आए लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
लायंस क्लब के सक्रिय प्रतिनिधि डीडी वर्मा ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ा धर्म है और इसी विचार के साथ यह प्रकल्प आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि भोजन वितरण जैसी गतिविधियां न केवल तत्काल मदद प्रदान करती हैं, बल्कि समुदाय में एकता, सहयोग और आपसी समझ को भी मजबूत करती हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह सेवा हर मंगलवार को जारी रहेगी।
इस अवसर पर लायंस विजय कुमार सर्राफ, श्रीकांत केशरी, भोला रजक, पूनम कुमारी, रूपा आर्या और जुली रानी केशरी ने भी आहार वितरण में सक्रिय सहयोग दिया।
Tags:
Bihar


