मुजफ्फरपुर/बिहार। राज्य में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां साइबर ठग ने युवती की तस्वीर और वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट एडिट कर सोशल मीडिया पर कॉल गर्ल बताकर वायरल कर दिए। इतना ही नहीं, ब्लैकमेलर ने छह लाख रुपये वसूलने के बाद भी आपत्तिजनक तस्वीरें फैलाना बंद नहीं किया।
पीड़िता ने सकरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपित युवक मीनापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
युवती ने पुलिस को बताया कि लगभग छह माह पहले दो अलग-अलग नंबरों से उसे लगातार कॉल आने लगीं। कॉल न उठाने पर आरोपी ने मैसेज भेजा और पहली बार बात करने की बात कही। मना करने पर कुछ महिलाएं खुद को उसकी मां और बहन बताकर बातचीत के लिए दबाव बनाने लगीं।
इसके बाद आरोपी ने वीडियो कॉल कर बातचीत शुरू की और कॉल के दौरान स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया। फिर उसने तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रकम की मांग की।
डरी-सहमी युवती ने बताया कि वह अब तक 6 लाख रुपये दे चुकी है, लेकिन आरोपी की हरकतें नहीं रुकीं। आखिरकार, आरोपी ने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर डालकर उसे कॉल गर्ल बताते हुए मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया।
पीड़िता के अनुसार उसका पति गुड़गांव में कार्यरत है, जबकि वह खुद कुछ समय से दिल्ली में बहन के घर रह रही थी। दिल्ली से लौटने के बाद उसने थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
Tags:
Bihar