जमुई/बिहार। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को परखने के लिए मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त श्री अवनीश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) ने रविवार, 21 सितम्बर 2025 को जमुई जिले के मतगणना केंद्र का गहन निरीक्षण किया। यह केंद्र के.के.एम. कॉलेज परिसर में स्थापित किया गया है, जहाँ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों—240 सिकंदरा (अनुसूचित जाति), 241 जमुई, 242 झाझा और 243 चकाई—की मतगणना की जाएगी।
आयुक्त ने सबसे पहले कॉलेज परिसर के अंदर बनाए गए विधानसभा-वार मतगणना कक्षों का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों, नोडल अधिकारियों, मतगणना कोषांग के प्रभारी एवं वज्रगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, मतगणना केंद्र की सुरक्षा, बिजली-पानी की उपलब्धता, संचार व्यवस्था और अन्य सभी सुविधाओं को चुनाव आयोग के मानकों के अनुरूप समय पर पूरा करने पर जोर दिया।
आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल जमुई को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य, विशेषकर वज्रगृह और मतगणना हॉल की आवश्यक मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना दिवस पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों के बीच समुचित तालमेल बनाए रखना आवश्यक है।
निरीक्षण के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी जमुई, सभी निर्वाची पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने अधिकारियों से आपसी समन्वय और पारदर्शिता के साथ चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने का आह्वान किया, ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
Tags:
Bihar