पटना/छपरा/बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र सिनेमा जगत से राजनीति में उतरने वालों की फेहरिस्त में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं। उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का समर्थन मिला है और वे छपरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद खेसारी को “जनता का सिपाही” बताते हुए उन्हें पार्टी का सर्टिफिकेट सौंपा। इसी के साथ खेसारी लाल यादव ने चुनावी रण में कदम रख दिया है।
भावुक खेसारी ने कहा —
“मैं कोई परंपरागत नेता नहीं, जनता का बेटा हूँ, खेत-खलिहान का लाल हूँ। राजनीति मेरे लिए कुर्सी नहीं, ज़िम्मेदारी है — छपरा के हर घर में विकास पहुँचाने की, हर दिल की आवाज़ बनने की।”
उन्होंने आगे कहा — “राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी का संघर्ष, बड़े भाई तेजस्वी यादव जी का युवा नेतृत्व,
और आप सभी का आशीर्वाद — यही मेरे रास्ते का दीपक है।”
खेसारी के मैदान में उतरते ही छपरा और आसपास के इलाकों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थक “जनता का बेटा खेसारी” के नारे लगाते दिख रहे हैं।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट रहने वाले खेसारी लाल यादव, राजनीति के इस मंच पर भी वही करिश्मा दिखा पाएंगे?
#KhesariLalYadav #LaluPrasadYadav #TejashwiYadav #RJD #BiharElection2025 #Chapra #BiharPolitics #KhesariInPolitics #PublicVoice
Tags:
Bihar