रायबरेली में टैक्सी स्टैंड पर अवैध वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार

रायबरेली/उत्तर प्रदेश। प्रदेश के रायबरेली जनपद में पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र का है, जहां टैक्सी स्टैंड पर यह युवक गाड़ी चालकों से जबर्दस्ती वसूली कर रहा था।

पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति टैक्सी चालकों से मनमाने तरीके से पैसा वसूल रहा है। मौके पर पहुंची मिल एरिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

#Raebareli #IllegalExtortion #PoliceAction #TaxiStand
और नया पुराने