छपरा/बिहार। बिहार के एकमा विधानसभा क्षेत्र की राजनीति इस बार दिलचस्प होती दिख रही है। जन सुराज पार्टी ने यहां से विकास कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। उनके नाम की घोषणा होते ही क्षेत्र की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
विकास कुमार सिंह लंबे समय से सामाजिक कार्यों और जन मुद्दों से जुड़े रहे हैं। गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान की पहल करना ही उनकी पहचान रही है। यही कारण है कि स्थानीय जनता में उनकी छवि एक साफ-सुथरे और ईमानदार नेता की बनी हुई है।
जन सुराज आंदोलन से जुड़े रहने के कारण वे लगातार विकास आधारित राजनीति और सिस्टम में बदलाव की बात करते रहे हैं। एकमा की जमीनी समस्याएं खराब सड़कें, जलजमाव, शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और युवाओं का पलायन इन सबको वे अपना चुनावी एजेंडा बना चुके हैं।
विकास कुमार सिंह की चुनावी शैली भी अलग है। वे बड़े मंचीय कार्यक्रमों या पोस्टरबाजी पर कम और डोर-टू-डोर जनसंपर्क, नुक्कड़ सभाओं और चौपालों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसी वजह से उनका जनाधार तेजी से मजबूत हो रहा है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि एकमा की जनता पारंपरिक राजनीति से उकता चुकी है और ऐसे में विकास कुमार सिंह एक नई उम्मीद और सशक्त विकल्प बनकर सामने आए हैं। खासकर युवाओं और पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं का एक बड़ा तबका उनके साथ जुड़ रहा है।
अगर जनता का यह समर्थन इसी तरह बरकरार रहा तो इस बार एकमा विधानसभा का मुकाबला बेहद रोचक होगा और विकास कुमार सिंह की भूमिका इसमें निर्णायक साबित हो सकती है।
Tags:
Bihar