गोपालगंज/बिहार। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा ही लड़ेगी, इस बात की अब प्रबल संभावना है। भाजपा ने इस सीट के लिए अंतिम मोहर लगा दी है। पर इस सीट पर पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी नहीं बल्कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता विकास सिंह की चर्चा सबसे ज्यादा है। खबर है कि विकास सिंह के नाम पर जनता दल यूनाइटेड वाले मंजीत सिंह भी मान जाएंगे, अगर टिकट मिथिलेश तिवारी को मिलेगा। ऐसे में मनजीत सिंह किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं होंगे या फिर मनजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया जाएगा तो फिर मिथिलेश तिवारी का गुट उनका विरोध करेगा।
ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि बीजेपी हर स्थिति में स्थित पर जीत दर्ज करने के लिए अपने पार्टी के समर्पित कार्य करता विकास सिंह को इस बार उम्मीदवार बनाने जा रही है। दिल्ली से लेकर पटना और पटना से लेकर बैकुंठपुर तक में इस बात की चर्चा हो रही है।
हालांकि विकास सिंह कहते हैं कि जिस किसी को भी एनडीए उम्मीदवार बनाकर क्षेत्र में भेजेगा उसकी जीत पक्की है। एक-एक कार्यकर्ता बिहार में एनडीए की फिर से सरकार के लिए काम कर रहा है, चेहरा कौन होगा यह संगठन और पार्टी डिसाइड करेगा।
Tags:
Bihar