मेरठ/उत्तर प्रदेश। मेरठ में चर्चित “सड़क पर तालिबान” प्रकरण में पुलिस ने एक बार फिर कड़ा कदम उठाया है। एसएसपी विपिन ताडा के निर्देश पर की गई जांच के बाद एसपी सिटी की रिपोर्ट के आधार पर तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से मामले में नया मोड़ आ गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान काजीपुर निवासी हैप्पी भड़ाना, शास्त्रीनगर निवासी सुबोध यादव और शास्त्रीनगर के ही आयुष शर्मा के रूप में हुई है। तीनों को पुलिस ने मेडिकल थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर विधिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जांच में कई नए तथ्य सामने आए हैं। मुख्य आरोपी विकुल चपराना के खिलाफ भी मामले की धाराओं को और गंभीर किया गया है। अब उस पर रास्ता रोकने, कार में तोड़फोड़ करने और बलवा करने जैसी धाराएं बढ़ाई गई हैं। इससे विकुल चपराना को दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की संभावना भी जताई जा रही है।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले तेजगढ़ी चौराहे पर विकुल चपराना और उसके साथियों ने सरेआम सड़क पर अमानवीय हरकत की थी, जिसे लोगों ने “सड़क पर तालिबान” की संज्ञा दी थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई थी और त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।
एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई गई है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसका प्रभाव या रसूख कुछ भी हो।
पुलिस अब इस पूरे प्रकरण में साजिश, भड़काऊ तत्वों की भूमिका और वीडियो वायरल करने वालों की भी जांच कर रही है।
#Meerut #RoadTaliban #VikulChaprana #UttarPradeshPolice #MeerutPolice #LawAndOrder
Tags:
Uttar Pradesh

