बुलंदशहर/उत्तर प्रदेश : बॉलीवुड की किसी थ्रिलर फिल्म की तरह असली जिंदगी में एक शातिर अपराधी पुलिस को विग के सहारे चकमा देता रहा, लेकिन अंततः बुलंदशहर पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी का नाम है जितेंद्र उर्फ जीतू, जो मैनपुरी का रहने वाला है और 28 संगीन मामलों का वांछित अपराधी है। खास बात यह कि यह अपराध करते वक्त गंजा रहता था, ताकि सीसीटीवी कैमरों में उसका असली चेहरा कैद हो सके, और गिरफ्तारी से बचने के लिए दिन में विग पहनकर घूमता था।
मामला मंगलवार, 25 नवंबर की रात का है। बताया जाता है कि सिकंदराबाद थाने की पुलिस दनकौर रोड पर पावर हाउस के पास रूटीन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। रोकने पर दोनों ने सीधे पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
घायल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसकी पहचान कुख्यात अपराधी जीतू के रूप में हुई, जिसकी तलाश में दिल्ली, हरियाणा और यूपी की पुलिस महीनों से लगी हुई थी। जीतू के पास से एक पिस्टल, कई जिंदा व खाली कारतूस, नकदी, चोरी की बाइक और उसकी ‘मैजिक विग’ भी बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार, जीतू चोरी, लूट और फायरिंग सहित कई मामलों में शामिल रहा है, और वह सीसीटीवी व पुलिस की नज़र से बचने में माहिर था। अपराध के दौरान गंजा रहने और बाद में बालों वाली विग पहनकर पहचान बदल लेने की उसकी चालाकी की वजह से पुलिस बार-बार भ्रमित होती रही।
फिलहाल, दूसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई पुराने मामलों के खुलासे की उम्मीद है।
Tags:
Uttar Pradesh

