जमुई/बिहार। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत सामाजिक संगठन साइकिल यात्रा एक विचार द्वारा रविवार को 517वां साप्ताहिक पर्यावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत साइकिल यात्रियों ने श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए विट्ठलपुर गांव पहुँचकर ग्रामीणों के साथ तीन खाली पड़े भूखंडों पर पौधारोपण किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे गुंजन मिश्रा ने बताया कि संगठन द्वारा पूर्व में भी विट्ठलपुर स्थित कई खाली भूखंडों पर पौधारोपण किया जा चुका है, जिनमें लगाए गए पौधे अब बड़े होकर एक खूबसूरत बगीचे का रूप ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते हरित आवरण को देखकर ग्रामीणों में भी उत्साह उत्पन्न हुआ है और वे अपनी निजी भूमि पर भी वृक्षारोपण करने की पहल कर रहे हैं। यह कदम भविष्य में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण बदलाव का आधार बनेगा।
मंच से जुड़े सदस्य रामप्रवेश कुमार और शिवम् कुमार ने कहा कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में सरकारी तथा निजी जमीन खाली पड़ी हुई है, जिन्हें पेड़ों से हरियाली देकर उपयोगी बनाया जा सकता है। पौधारोपण न केवल पर्यावरण को मजबूत करता है बल्कि गर्मी और जलसंकट जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में भी सहायक होता है। वृक्ष वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ पक्षियों व जीवों के लिए सुरक्षित आवास उपलब्ध कराते हैं।
“यदि हर व्यक्ति अपने घर या मोहल्ले में केवल एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी ले ले, तो कुछ ही वर्षों में संपूर्ण क्षेत्र की तस्वीर बदल सकती है।”
उन्होंने लोगों से वृक्षारोपण को जीवन का दैनिक संकल्प बनाने की अपील की। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने की निष्ठा व्यक्त की।
इस मौके पर गुंजन मिश्रा, आनंद किशोर मिश्रा, गोलू कुमार, रामप्रवेश कुमार, शुभम सिंह, शिवम कुमार, विशाल सिंह, विवेक कुमार लक्की, सचिराज पद्माकर, संजय राज हंस, राजकमल राज हंस, श्रीकांत राज हंस, राजवेंद्र सिंह, पवन मंडल, गौतम मंडल, श्रीधर मंडल, रमन कुमार, संतोष कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags:
Bihar


