Jamui: महादेव सिमरिया में ब्रह्मलीन स्वामी माधवानंद परमहंस जी की पुण्यतिथि पर वैदिक सत्संग आयोजित

जमुई/बिहार। श्री श्री 108 ब्रह्मलीन स्वामी विवेकानंद परमहंस आश्रम, शिवडीह महादेव सिमरिया,जमुई परिसर में बुधवार की संध्या को दिवंगत महापुरुष श्री श्री 108 ब्रह्मलीन स्वामी माधवानंद परमहंस महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य वैदिक आध्यात्मिक सनातन धर्म सत्संग गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिभुवन शर्मा ने की, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सत्संग में शामिल आए हुए साधु-संतों और भक्तों ने अपने मधुर भजन एवं प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। भजन प्रस्तुति के दौरान “जो गुरुवर तेरे चरणों की अगर धूल मिल जाए, सच कहते हैं गुरु मेरा तकदीर बदल जाए” जैसे मनमोहक भजन ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया और वातावरण भक्तिमय हो उठा।

इस अवसर पर जमुई जिला एवं आसपास के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी भक्त पहुंचे और गुरु चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्वामी उमानंद जी महाराज, स्वामी धर्मानंद जी महाराज, स्वामी अभिलाषानंद जी महाराज, स्वामी हरिनंद जी महाराज सहित अनेक प्रतिष्ठित संतों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

भजन प्रस्तुति में नरेश भारती (इटौन), मदन पांडे (शिवडीह), लक्ष्मी बहन (आनंदपुर), मटूकी भाई (मांगोवांदर), मुख्तार बाबू (देवरिया), फाइनल बाबा (बतसपुर), मालती बहन (लखीसराय) जैसे कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजन के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी भक्तों ने गुरु की दिव्य स्मृति में आध्यात्मिक संकल्प लिया। कार्यक्रम देर शाम तक भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में चलता रहा।
और नया पुराने