जमुई/बिहार। खेल विभाग बिहार सरकार, पटना, खेल प्राधिकरण बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) रग्बी बालक प्रतियोगिता जमुई जिले में पूरे उत्साह और रोमांच के साथ जारी है। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रमंडलों से आए खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक क्षमता, तकनीकी कौशल और टीम वर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंडर-14 वर्ग में मगध, पटना, भागलपुर, तिरहुत एवं पूर्णिया प्रमंडल की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बढ़त बनाई।
अंडर-17 आयु वर्ग में भी मुकाबले काफी रोमांचक रहे। इस वर्ग में पूर्णिया, मगध, पटना, भागलपुर, तिरहुत और सारण प्रमंडल की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। खिलाड़ियों की आक्रामक रणनीति और अनुशासन ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
वहीं अंडर-19 आयु वर्ग के मैचों में तिरहुत, पटना, पूर्णिया, मगध, भागलपुर और दरभंगा प्रमंडल की टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जीत हासिल की। इस वर्ग में अनुभव और तकनीक का अच्छा तालमेल देखने को मिला।
प्रतियोगिता के दौरान बिहार सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी, जिला जमुई के शारीरिक शिक्षक एवं जिला खेल कार्यालय के कर्मी लगातार मैदान पर मौजूद रहकर आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में जुटे रहे। मौके पर सौरभ कुमार (जिला खेल कार्यालय), मृत्युंजय कुमार (शारीरिक शिक्षक), शिवपूजन शर्मा (शारीरिक शिक्षक), सचिन कुमार, दिनेश कुमार (शारीरिक शिक्षक), सिद्धांत कुमार (प्रशिक्षक), ऋषु राज (प्रशिक्षक), मो. तल्हा अहमद (प्रशिक्षक) सहित अन्य खेलकर्मी उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य राज्य में रग्बी खेल को प्रोत्साहित करना, नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और खिलाड़ियों को भविष्य की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। प्रतियोगिता के आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
Tags:
Bihar


