आजमगढ़/उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद को पुलिस विभाग का दरोगा बताकर वर्षों तक लोगों को गुमराह करने वाला शातिर ठग प्रदीप यादव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने न सिर्फ वर्दी पहनकर गांव और आसपास के इलाकों में अपना रौब जमाया, बल्कि एक प्रतिष्ठित बिजनेसमैन को झांसे में लेकर उसकी बेटी से शादी तक रचा ली। इस शादी में लड़की के परिजनों ने दरोगा समझकर 30 से 40 लाख रुपये तक दहेज में खर्च कर दिए।
जानकारी के अनुसार प्रदीप यादव पुलिस की वर्दी पहनकर गांव में घूमता था, जिससे लोग उसे असली दरोगा मान बैठे। उसके हाव-भाव, बातचीत का अंदाज और वर्दी देखकर किसी को शक करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। इसी बीच एक बिजनेसमैन ने अपनी बेटी काजल यादव का विवाह प्रदीप यादव से कर दिया। शादी पूरे तामझाम और बड़े खर्च के साथ हुई, क्योंकि दूल्हा दरोगा जो ठहरा।
फर्जीवाड़े का खुलासा उस समय हुआ जब काजल यादव के भाई ने जीजा को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अचानक उनके थाने जाने का फैसला किया। बिना किसी सूचना के जब वह थाने पहुंचा तो पूरे आत्मविश्वास के साथ सीना तानकर बोला—“हमको प्रदीप यादव जी से मिलना है, वो हमारे जीजा जी हैं।” यह सुनकर थाना प्रभारी पहले तो हंस पड़े और फिर बोले—“भाई, भांग मांग पीकर आए हो क्या? इस थाने में कोई भी यादव दरोगा नहीं है।”
साले साहब को यह बात अजीब लगी, उन्होंने तुरंत अपने जीजा प्रदीप यादव को फोन लगाया और पूछा कि आप कहां हैं। उधर से जवाब आया—“हम थाने में ही हैं।” इस पर साले ने कहा—“थाने में तो हम ही बैठे हैं, सामने थाना प्रभारी हैं, आप उनसे बात कीजिए।” जैसे ही थाना प्रभारी ने फोन पर बात करनी चाही, फर्जी दरोगा ने तुरंत फोन काट दिया और इसके बाद दो-तीन दिनों तक मोबाइल भी बंद रखा।
शक और गहराने पर साले ने थाना प्रभारी को प्रदीप यादव की तस्वीर दिखाई। फोटो देखते ही थाना प्रभारी विष्णु यादव ने उसे पहचान लिया और बताया कि यह व्यक्ति उनके थाना क्षेत्र का कुख्यात ठग है, जो पहले भी कई लोगों को इसी तरह चूना लगा चुका है।
इसके बाद लड़की के परिजनों ने आजमगढ़ में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और मोबाइल नंबर ट्रैक कर कुछ ही समय में आरोपी प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि वर्दी के रौब में किस तरह एक ठग ने न सिर्फ भरोसा तोड़ा, बल्कि एक परिवार की खुशियों को भी छल से लूट लिया।
Tags:
Uttar Pradesh


