वाराणसी : आराजी लाइन के विद्यालयों में मनाया गया निपुण महोत्सव

रोहनिया/वाराणसी/उत्तर प्रदेश : निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शुक्रवार को आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के समस्त परिषदीय प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयो में निपुण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान उपस्थित सभी अभिभावकों निपुण भारत मिशन के बारे में जागरूक किया गया एवं विद्यालय के निपुण छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। 

खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइंस शशिकांत श्रीवास्तव द्वारा भी प्राथमिक विद्यालय कोरौत, प्राथमिक विद्यालय गंजारी एवं कंपोजिट विद्यालय लोहरापुर में निपुण महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया एवं समस्त अभिभावकों को निपुण भारत मिशन के कार्यक्रम एवं डीबीटी की धनराशि के सदुपयोग के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर अरविंद सिंह नोडल संकुल शिक्षक ,दयाशंकर गुप्ता , दिनेश पटेल ,रितु गुजराती, राममूरत विश्वकर्मा , मीना के अलावा विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाये उपस्थित रहे।

Varanasi: Nipun Mahotsav celebrated in the schools of Arazi Line
और नया पुराने