जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 22 जनवरी 2025, बुधवार : जमुई जिला अंतर्गत लक्ष्मीपुर , बरहट (मलयपुर गांव को छोड़कर) और गिद्धौर प्रखंड से जुड़े सभी बाजार तथा गांवों को 22 जनवरी यानी बुधवार को 04 घंटा बिजली नहीं मिलेगी।
प्रभारी कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि मलयपुर पावर ग्रीड का सामयिक मरम्मत किया जाना है। तकनीकि मरम्मत से विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा। मरम्मत कार्य के चलते मलयपुर 132/33 ग्रीड 22 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक बंद रहेगा। परिणामस्वरूप निर्धारित तिथि यानी 22 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक लक्ष्मीपुर , बरहट (मलयपुर गांव को छोड़कर) और गिद्धौर प्रखंड से जुड़े सभी बाजार तथा गांवों को बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी।
उन्होंने ग्रीड की सेहत के लिए मरम्मत कार्य को अत्यंत जरूरी बताते हुए कहा कि उपभोक्ता इस दौरान होने वाली बिजली कटौती को ध्यान में रखकर जरूरी कार्य निपटा लें ताकि अतिरिक्त कठिनाई का सामना करना नहीं पड़े। श्री केशरी ने नामित जनों से मरम्मत कार्य के दौरान विभाग को यथोचित सहयोग किए जाने का आग्रह किया।