जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 6 सितंबर 2024, शुक्रवार : जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर प्रखंड में शिक्षक दिवस के अवसर पर द डेफिनेट सक्सेस निःशुल्क शिक्षा दीक्षा केंद्र में ओपन जिला स्तरीय युगल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रखंड क्षेत्र के अलावे जिलाभर से छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत डेफिनेट सक्सेस की संचालिका सुभाषिनी सिसोदिया द्वारा डा.सर्वपल्ली राधा कृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर की गई।क्विज में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने सर्वप्रथम स्क्रीन टेस्ट में हिस्सा लिया। इस स्क्रीन टेस्ट में कुल 36 जोड़ी शामिल हुए। जिनमें से बीस जोड़ियों को पहले राउंड के लिए चुना गया। इसके बाद दूसरे राउंड में दस जोड़ियों ने हिस्सा लिया।फाइनल राउंड में छह जोड़ियों ने अपने हुनर बुद्धिमत्ता क्षमता का परिचय दिया।
क्विज प्रतियोगता के विजेता के रूप में प्रथम स्थान पर विमन व साजन कुमार रहा। जबकि दूसरे स्थान पर साक्षी कुमारी व अर्चना कुमारी रही। एवं तीसरे स्थान पर गिद्धौर के साहिल चौहान व प्रणव कुमार की जोड़ी ने अपना कब्जा जमाया।
विजेता प्रतिभागियों को जन शिक्षण संस्थान जमुई के निदेशक अंशुमान व पत्रकार जितेंद्र कुमार पिंटु,सौरभ कुमार,आनंद कंचन व शिक्षाविद सौरभ सिसौदिया द्वारा मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।मौके पर मौजूद सभी प्रतिभागियों से संचालिका सुभाषिनी सिसौदिया ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता में भाग लेकर ही छात्र छात्रा आगे बढ़ते है।इस तरह के आयोजन से ही ग्रामीण क्षेत्रो में छिपे मेधावी छात्र छात्राओं की पहचान हो पाती है।इस दौरान रिया कुमारी,अर्चना कुमारी,नंदनी कुमारी,संजना कुमारी सहित दर्जनो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।