Subscribe Us

Header Ads

Jamui: शिक्षक दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया शिक्षकों का सम्मान

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 6 सितंबर 2024, शुक्रवार : मानव जीवन में शिक्षक का अतिविशेष महत्त्व होता है। शिक्षक बच्चों को ज्ञानवान और सुसंस्कृत बनाते हैं। एवं उन्हें जीवन जीने की शिक्षा देते हैं। शिक्षक का व्यक्तित्व ऐसा होता है जो ऐसे समाज का निर्माण कर सकते हैं। जिसमें उंच-नीच, जातिगत भेदभाव, ईर्ष्या, वैमनस्य आदि दुर्गुणों का कोई स्थान न हो उक्त बातें ग्रेट बिहार बेसिक इंटरनेशनल स्कूल, जीके जीनियस पब्लिक स्कूल, सत्य साई पब्लिक स्कूल, गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल व विनोबा भावे पब्लिक स्कूल सहित प्रखंड भर के विभिन्न स्कूलों में गुरूवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्देशक अंजू कुमारी, अमर सिंह, विश्वास सिंह, संतोष केशरी, राजेश कुमार व सोनू कुमार मिश्र ने कही।

कार्यक्रम के दौरान डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पे प्रकाश डालते हुए प्रधानाध्यायक पायल सिंह,राजेश कुमार व अमर सिंह ने कहा कि शिक्षक और शिक्षा के बगैर सभ्य एवं शिक्षित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। शिक्षा का मार्ग गुरु के दरवाजे से होकर जाता है। गुरु अपने ज्ञान एवं अनुभव से मामूली इंसान को आम से खास बनाते हैं।

इस अवसर पर स्थानीय अवकाश प्राप्त कई  वरिष्ठ शिक्षकों को स्कूली छात्र छात्राओं एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान अमर सिंह, विश्वास सिंह, संतोष केशरी, राजेश कुमार, अंजू कुमारी, सोनू कुमार मिश्र सहित दर्जनो स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।