Subscribe Us

अयोध्या : राममंदिर परिसर में आचार्य परमहंस और इकबाल अंसारी ने खेली होली, बोले-यह रामराज की होली

अयोध्या/उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), 12 मार्च 2025, बुधवार : प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में होली के त्योहार पर एकता और सौहार्द का रंग चढ़ता नजर आया। बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे इकबाल अंसारी ने आचार्य परमहंस के साथ बुधवार को होली खेली। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली का जश्‍न मनाया।

इस मौके पर तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा क‍ि होली के त्योहार के मौके पर राममंदिर के प्रांगण में रामभक्तोंं, साधु संतों के साथ बाबरी मस्‍ज‍िद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी पुष्प वर्षा की। उन्होंने कहा कि राममंदिर परिसर में रामराज की होली हो रही है।