जमुई में दैनिक जागरण द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन 29 मई को, स्वामी कैलाशानंद करेंगे उद्घाटन

जमुई/बिहार। दैनिक जागरण की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 मई को गांधी पुस्तकालय परिसर में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर शहरवासियों सहित पूरे जिले में उत्साह का माहौल है।

कवि सम्मेलन में इस बार भी राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त कवियों की सहभागिता होगी, जो श्रोताओं को अपनी ओजस्वी कविताओं के साथ-साथ हास्य और व्यंग्य से भरपूर रचनाओं के माध्यम से मंत्रमुग्ध करेंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन परम श्रद्धेय स्वामी कैलाशानंद जी महाराज के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों में दैनिक जागरण, जमुई की पूरी टीम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जुटी हुई है।

दैनिक जागरण ने समस्त नगरवासियों से इस साहित्यिक संध्या में सपरिवार सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
और नया पुराने