पटना/बिहार। पंचायत सचिवों की प्रस्तावित हड़ताल को 10 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय गुरुवार को बिहार पंचायत सचिव संघ, मुखिया महासंघ एवं पंच-सरपंच संघ के संयुक्त सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और पंचायती राज विभाग के निदेशक के बीच हुई वार्ता के बाद लिया गया।
पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला। बैठक में सहमति बनी कि पंचायत सचिवों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन उनके गृह जिले में किया जाएगा। इसके अलावा ग्रेड-पे के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जाएगा। वहीं, पदोन्नति के लिए निर्धारित 55 वर्ष की आयु सीमा पर पुनर्विचार किया जाएगा।
संघ ने कहा है कि यदि निर्धारित समयसीमा तक मांगों पर ठोस पहल नहीं हुई, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
Tags:
Bihar