सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हे को पिलाया 'नींद वाला दूध', गहने-नकदी लेकर फरार

आगरा/उत्तर प्रदेश। आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सुहागरात की रात ही दुल्हन गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। आरोप है कि दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिवार को केसर वाला दूध पिलाया, जिसमें उसने नींद की गोलियां मिला दी थीं। जैसे ही सभी बेहोश हो गए, दुल्हन अलमारी से गहने, शगुन और कैश समेटकर चुपचाप फरार हो गई।

सुबह जब दूल्हा और उसके परिजन जागे तो घर में अफरा-तफरी मच गई। पूरे घर में दुल्हन को ढूंढा गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जब अलमारी की तलाशी ली गई तो पता चला कि सारे गहने और नकदी गायब हैं।

घटना से आहत परिवार जब बिचौलिए के पास पहुंचे तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया। उसने कहा, "जो हुआ उसे भूल जाओ, दूसरी शादी करवा देंगे। पुलिस के पास गए तो उल्टा तुम्हें ही फंसा देंगे।"

जब लड़की के कथित मामा को फोन किया गया तो उसने कहा, "मैं उसका मामा नहीं हूं। बिचौलिए ने कहा था कि 10 हजार रुपये मिलेंगे, लेकिन सिर्फ 500 रुपये ही दिए।"

इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी दुल्हन की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर यह लड़की कहीं दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें, वरना वह किसी और को 'नींद वाला दूध' पिलाकर लूट सकती है।
और नया पुराने