चंदौली : CBSE 10वीं में 97.6% अंक लाकर जिले में दूसरी टॉपर बनीं आराध्या

चन्दौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), 15 मई 2025, गुरुवार : सनबीम स्कूल मुगलसराय की छात्रा आराध्या यादव ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की दूसरी टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय, परिवार और पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। आराध्या की सफलता की खबर मिलते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

आराध्या के पिता प्रमोद यादव इस समय झांसी में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात हैं, जबकि उनकी माता मंजुलता देवी बनारस में एक शिक्षिका हैं। आराध्या ने बताया कि उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के केवल स्कूल के मार्गदर्शन और अपनी मेहनत के बल पर हासिल की है। उन्हें बैडमिंटन खेलने में भी खासा रुचि है।

सफलता की कहानी, उनकी जुबानी
आराध्या बताती हैं, "शुरुआत में हमने पाठ्यक्रम पूरा करने पर ध्यान दिया। जैसे-जैसे परीक्षा पास आती गई, हमने 6-7 घंटे की नियमित पढ़ाई शुरू की। कोर्स का जो हिस्सा रिवीजन के लिए बचता था, उसे हर दिन अलग-अलग शेड्यूल बनाकर पूरा किया।"

उन्होंने आगे बताया कि वे सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं ताकि ध्यान केवल पढ़ाई पर बना रहे। अपनी सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता, भाई पार्थ यादव, स्कूल की प्रबंधक श्वेता कनुडिया, सचिव यदुराज कनुडिया और शिक्षकों को देती हैं, जिन्होंने उन्हें निरंतर प्रेरित किया।

डॉक्टर बन देश की सेवा का संकल्प
आराध्या का सपना है कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करें। उन्होंने कहा, "मैं 12वीं में प्रथम रैंक लाने के लिए दोगुनी मेहनत करूंगी और अपने स्कूल, जिले व माता-पिता का नाम और ऊंचा करूंगी।"

बेटी की सफलता पर पिता की प्रतिक्रिया
पिता एएसपी प्रमोद यादव ने कहा, "जब एक बेटी अपने दम पर इतनी बड़ी सफलता हासिल करती है, तो किसी भी पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। आराध्या ने हम सबका सिर फक्र से ऊंचा किया है।"

आराध्या यादव की यह उपलब्धि जिले की बेटियों के लिए एक प्रेरणा है कि बिना कोचिंग के भी मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है।
और नया पुराने