दिल्ली में BPL को लेकर गवर्निंग काउंसिल की बैठक संपन्न, प्रतिनिधियों के सुझावों पर हुआ विमर्श

नई दिल्ली, 13 मई 2025: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा प्रस्तावित बिहार प्रीमियर लीग (BPL) के आयोजन को लेकर गुरुवार की संध्या राजधानी दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित होटल 'द अशोक' में गवर्निंग काउंसिल की एक अहम और निर्णायक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने की। बैठक का प्रमुख उद्देश्य BPL से संबंधित विभिन्न नीतिगत एवं व्यावसायिक पहलुओं पर चर्चा करना और फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने के इच्छुक प्रतिनिधियों के सुझावों को सुनना तथा उन पर विचार करना था।

बैठक में देशभर से फ्रेंचाइजी में रुचि रखने वाले कई प्रतिनिधि या तो प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित हुए या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। इन प्रतिनिधियों ने निविदा प्रक्रिया, नियमावली, लीग की संरचना, व्यावसायिक मॉडल तथा संभावित साझेदारी को लेकर अपने विचार और सुझाव साझा किए। गवर्निंग काउंसिल ने इन सभी बिंदुओं को गंभीरता से संज्ञान में लिया और आश्वस्त किया कि प्रस्तुत सभी सुझावों पर यथोचित मंथन किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे संजय कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को यह भरोसा दिलाया कि उनकी बातों को महत्त्वपूर्ण मानते हुए अगली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में चर्चा हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फ्रेंचाइजी प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों और इस बैठक में हुई चर्चाओं को ध्यान में रखते हुए ही बिहार प्रीमियर लीग की निविदा प्रक्रिया को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से BCA के सचिव जियाउल आरफीन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मनीष राज, प्रशासनिक महाप्रबंधक (GM) नीरज राठौर, क्रिकेट निदेशक आनंद एल्गिवी तथा खिलाड़ी प्रतिनिधि अमीकर दयाल सहित BCA के कई वरिष्ठ अधिकारी जुड़े रहे। वहीं, दिल्ली में बैठक स्थल पर चेयरमैन संजय कुमार सिंह के साथ लीग कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, करण, कुणाल पारिख, निशांत दयाल, श्री श्रेय और लीगल एडवाइजर अतुल भी उपस्थित थे।

इस बैठक में फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने के इच्छुक प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह ने यह दर्शाया कि बिहार प्रीमियर लीग को लेकर निवेशकों, उद्यमियों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच व्यापक रुचि और सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त है। यह आयोजन न केवल बिहार राज्य के क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करेगा, बल्कि राज्य के युवा खिलाड़ियों को भी पेशेवर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने यह स्पष्ट संकेत दिए हैं कि BPL से जुड़ी समस्त प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और तटस्थता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि यह लीग एक आदर्श, सफल और प्रभावशाली घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता के रूप में स्थापित हो सके। इस पहल से न केवल बिहार में क्रिकेट को नया आयाम मिलेगा, बल्कि यह राज्य के खेल परिदृश्य को भी सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
और नया पुराने