Jamui: ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की बैठक संपन्न, प्रभात सिन्हा को जिला प्रवक्ता का अतिरिक्त प्रभार

जमुई/बिहार। गुरुवार शाम ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (GKC) की जमुई इकाई की बैठक एक निजी भवन में जिलाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष विकास सिन्हा एवं भूपेंद्र सिन्हा की अनुशंसा पर जिला महासचिव प्रभात सिन्हा को जिला प्रवक्ता का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

बैठक में संगठनात्मक मजबूती एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख निर्णय के तहत यह तय किया गया कि चकाई के अधूरे चित्रगुप्त मंदिर के शेष निर्माण हेतु जिला कार्यकारिणी की टीम स्थानीय चित्रांशों के साथ एक विशेष बैठक करेगी। इस बैठक में चकाई प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा, साथ ही मंदिर निर्माण को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की जाएगी।

संगठन के विस्तार के उद्देश्य से सोनो, गिद्धौर एवं जमुई प्रखंड अध्यक्ष का चयन 20 मई तक पूरा करने का निर्णय लिया गया। इसके उपरांत पंचायत और ग्राम स्तर तक संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे जिला कार्यकारिणी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिल सके।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 21 मई से 21 जून तक पूरे जमुई जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक चित्रांश परिवारों को GKC से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

इस बैठक में जिला महासचिव प्रभात सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष विकास सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने