नई दिल्ली, 26 जुलाई 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर वैश्विक राजनीति में अपनी लोकप्रियता का डंका बजाया है। प्रतिष्ठित बिजनेस इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी जुलाई माह की ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी 75% अनुमोदन रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। यह सर्वेक्षण विश्व के प्रमुख 20 राष्ट्राध्यक्षों के प्रदर्शन और लोकप्रियता के आधार पर किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, मोदी को जहां 75 प्रतिशत जनता का समर्थन प्राप्त हुआ, वहीं केवल 18 प्रतिशत ने उनके कार्यों से असहमति जताई और 7 प्रतिशत लोग निष्क्रिय रहे। यह उन्हें वैश्विक मंच पर सबसे पसंदीदा नेता बनाता है।
दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-मयोंग को 59 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली को 57 प्रतिशत समर्थन मिला। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (56%) और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज (54%) भी शीर्ष पांच में शामिल हैं।
इसके विपरीत, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात्र 44 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली, जबकि 50 प्रतिशत ने असहमति जताई। इटली की जॉर्जिया मेलोनी और दक्षिण अफ्रीका के सिरिल रामाफोसा को 54% नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं।
ब्राजील, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, पोलैंड और बेल्जियम जैसे देशों के नेता लोकप्रियता के पैमाने पर 50 प्रतिशत से नीचे रहे। सबसे निचले स्थान पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और नॉर्वे के जोनास गाहर स्टोरे रहे, जिन्हें 60 प्रतिशत लोगों ने नकारात्मक राय दी।
विशेषज्ञों का कहना है कि पीएम मोदी की निर्णायक घरेलू नीतियां, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सक्रिय भूमिका और मजबूत नेतृत्व उन्हें विश्व के अन्य नेताओं से अलग करती हैं। यह रिपोर्ट न केवल उनकी वैश्विक लोकप्रियता का प्रमाण है, बल्कि भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय साख का भी संकेत देती है।
Tags:
New Delhi