Ayodhya: PM मोदी करेंगे राममंदिर पर ध्वज स्थापना, 25 नवंबर को जुटेंगे देशभर के दिग्गज नेता

लखनऊ/अयोध्या/उत्तर प्रदेश। अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। आगामी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में ध्वज स्थापना करेंगे। यह आयोजन प्राण प्रतिष्ठा की तरह ही भव्य और ऐतिहासिक होने वाला है। इस अवसर पर देशभर के शीर्ष नेता, संत-समाज और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य अयोध्या में जुटेंगे।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल धार्मिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं रहेगा। ध्वज स्थापना के बाद भाजपा प्रदेश में अपने नए जनसंपर्क और जनजागरण अभियान की शुरुआत करेगी। यह कार्यक्रम आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निरीक्षण के लिए भी जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट के औपचारिक उद्घाटन के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। माना जा रहा है कि पीएम इस दौरे के दौरान प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में हुई विकास यात्रा का भी जायजा लेंगे और जनता को “बीमारू से राजस्व अधिशेष राज्य बने उत्तर प्रदेश” की कहानी से अवगत कराएंगे।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अयोध्या में यह आयोजन भाजपा (BJP) के चुनावी अभियान का मजबूत आगाज़ होगा। पार्टी इसे ‘आस्था से विकास तक’ की यात्रा के रूप में पेश करने की तैयारी में है। ध्वज स्थापना के साथ ही अयोध्या में धार्मिक आस्था और राजनीतिक रणनीति का संगम देखने को मिलेगा।

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और अतिथि शामिल होंगे।

#Lucknow #Ayodhya #RamMandir #UPVikasYatra
और नया पुराने