Samastipur: निर्दलीय प्रत्याशी चेतना झांब का जनसंपर्क जारी, समर्थन में नजर आ रहे मतदाता

समस्तीपुर/बिहार (Samastipur/Bihar)। विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच शनिवार को समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी चेतना झांब (Independent Candidate Chetna Jhamb) का जनसंपर्क अभियान उम्मीद और विश्वास की नई कहानी लिखता नजर आया। क्षेत्र के हकीमाबाद और बिशनपुर पंचायतों में उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र के बड़े-बुजुर्गों, माताओं-बहनों और युवाओं ने उन्हें खुले दिल से स्वागत किया और भरपूर समर्थन व आशीर्वाद दिया।

जनसंपर्क के दौरान चेतना झांब ने कहा कि समस्तीपुर की जनता अब कुशासन और जंगलराज की राजनीति से ऊब चुकी है और सकारात्मक बदलाव की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि समस्तीपुर का हर मतदाता इस बार मुझे विजयश्री का आशीर्वाद देगा और विकसित समस्तीपुर के संकल्प को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

जनसमर्थन के इस दौर में चेतना झांब के साथ युवाओं का जोश और महिलाओं का उत्साह स्पष्ट रूप से झलक रहा था। उनके समर्थन में जुटी भीड़ इस बात का संकेत दे रही थी कि जनता इस बार नए विकल्प को मौका देने के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होना है, जहां लगभग 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि चेतना झांब की साफ-सुथरी छवि और जनसंपर्क की सक्रियता ने चुनावी समीकरणों में नया मोड़ ला दिया है।

जनसंपर्क के समापन पर उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समर्थन उनके लिए नहीं, बल्कि एक नए समृद्ध और सुरक्षित समस्तीपुर की दिशा में बढ़ता कदम है।
और नया पुराने