जदयू ने दस नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई

पटना/बिहार (Patna/Bihar), 25 अक्टूबर 2025, शनिवार : बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाईटेड) ने विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बड़ी संगठनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए दस नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी चन्दन कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र (पत्रांक 585/25, दिनांक 25 अक्टूबर 2025) में कहा गया है कि ये सभी नेता पार्टी की विचारधारा के विपरीत कार्यों में लिप्त थे और संगठनात्मक आचरण का उल्लंघन कर रहे थे।

निष्कासित नेताओं में जमालपुर (मुंगेर) के शैलेश कुमार, चकाई (जमुई) के संजय प्रसाद, बड़हरिया (सीवान) के श्याम बहादुर सिंह, बड़हरा (भोजपुर) के रणविजय सिंह, बरबीधा (शेखपुरा) के सुदर्शन कुमार, साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) के अमर कुमार सिंह, महुआ (वैशाली) की डॉ. आसमा परवीन, नवीनगर (औरंगाबाद) के लब कुमार, कदवा (कटिहार) की आशा सुमन, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के दिव्यांशु भारद्वाज, तथा जिरादेई (सीवान) के विवेक शुक्ला शामिल हैं।

जदयू ने यह स्पष्ट किया है कि पार्टी अनुशासन और विचारधारा के खिलाफ काम करने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही यह कार्रवाई पार्टी के भीतर अनुशासन और एकता को मजबूत करने के संकेत के रूप में देखी जा रही है।
और नया पुराने